नैनीताल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को कैंची धाम पहुंचीं और बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। मंदिर में लगभग आधे घंटे रहने के दौरान राष्ट्रपति ने बाबा का ध्यान लगाया।
कैंची मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने राष्ट्रपति को बाबा नीब करौरी महाराज से जुड़ी जानकारी दी। राष्ट्रपति ने मुख्य मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
