ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मंगलवार को एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में जलने से मौत हो गई। मामला कौशल्या कॉलोनी फेस-2 का है, जहां रहने वाली 52 वर्षीय सुषमा पंत की जलकर मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने सुषमा के साथ रह रहे केयरटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी सुषमा पंत किच्छा स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। वह रुद्रपुर में अकेली रहती थीं और करीब 14-15 साल से उनके साथ यूपी निवासी अजय मिश्रा केयरटेकर के रूप में रह रहा था। अजय मिश्रा दक्ष चौराहे पर एक होटल भी चलाता है। बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे अजय ने मुख्य गेट पर ताला लगाकर होटल के लिए निकल गया, जबकि सुषमा घर पर ही थीं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह सुषमा घर के बाहर से पूजा के लिए फूल तोड़ती हुई भी दिखाई दी थीं। लेकिन दोपहर बाद जब अजय वापस लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उसने धक्का दिया तो अंदर सुषमा की जली हुई लाश पड़ी मिली। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और शोर मचाने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई नवीन जोशी, एएसएसआई मोहन जोशी और फोरेंसिक टीम प्रभारी सत्य प्रकाश रायपा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने अजय मिश्रा पर सुषमा को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध है और अजय मिश्रा से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग शिक्षिका की मौत की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।
