रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस बार दिवाली और अन्य त्योहारों के अवसर पर हरिद्वार और साबरमती के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 15 अक्तूबर से 30 नवंबर 2025 के बीच संचालित होगी। इस दौरान ट्रेन को रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है, जिससे उत्तराखंड के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन का नंबर 09425-26 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती फेस्टिवल एक्सप्रेस है। ट्रेन दोनों ओर से 14-14 फेरे चलाएगी। इसके तहत साबरमती से ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को सुबह 8:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं, हरिद्वार से ट्रेन बृहस्पतिवार और रविवार को रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन के मार्ग में यात्रियों के लिए कई प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जिनमें हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर और महेसाणा रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इस ठहराव से यात्रियों को आसानी से अपने नजदीकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की सुविधा मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन के संचालन से यात्रियों को समय और सुविधा दोनों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, यह ट्रेन उत्तराखंड और गुजरात के बीच यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा विकल्प साबित होगी।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी टिकट पहले से बुक कर लें क्योंकि त्योहारों के दौरान सीटें जल्दी भर सकती हैं। रेलवे ने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
