हरिद्वार में यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी शामिल हैं। ये दोनों आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात थे। आरोप है कि दोनों ने परीक्षा के दौरान संवेदनशीलता और सतर्कता नहीं बरती, जिससे पेपर लीक जैसी गंभीर घटना को अंजाम देने का रास्ता आसान हुआ। एसएसपी डोबाल ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की और मामले की जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी है। निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
इससे पहले हरिद्वार में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट की लापरवाही भी सामने आई थी। लगातार खुलासों के बाद प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि परीक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी के बावजूद इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने साफ कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और निगरानी में तैनात कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी होगी, अन्यथा कड़ी कार्रवाई से कोई नहीं बच पाएगा।
गौरतलब है कि 21 सितंबर को आयोजित हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के शुरू होने के मात्र 35 मिनट बाद ही प्रश्नपत्र के पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इस घटना के बाद बेरोजगार संघ और विपक्षी दल लगातार सरकार और आयोग पर कार्रवाई तेज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी को सौंपी है, जिसे एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।
