देहरादून में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। अब देवभूमि उत्तराखंड सीधे दक्षिण भारत के टेक हब बेंगलुरु से जुड़ गया है। इस सेवा को राज्य के पर्यटन, व्यापार और शिक्षा जगत के लिए बेहद अहम कदम माना जा रहा है।
एयरपोर्ट पर आयोजित समारोह में सीएम धामी ने फ्लाइट को विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरे उत्तर भारत के यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य की अर्थव्यवस्था और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से जुड़ने से जहां आईटी और उद्योग क्षेत्र के साथ नए अवसर खुलेंगे, वहीं उत्तराखंड की पर्यटन और धार्मिक धरोहरों तक देश-दुनिया से पहुंचना और आसान हो जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि इस नई कनेक्टिविटी से विशेष रूप से छात्रों और पेशेवरों को लाभ मिलेगा। बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा पढ़ाई और नौकरी के लिए बेंगलुरु का रुख करते हैं। अब सीधी हवाई सेवा से उनका समय और ऊर्जा बचेगी। इसी तरह, दक्षिण भारत के पर्यटकों और उद्यमियों को भी उत्तराखंड तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस का आभार जताते हुए कहा कि कंपनी का यह कदम राज्य के लोगों और अर्थव्यवस्था दोनों पर सकारात्मक असर डालेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में राज्य से अन्य महानगरों के लिए भी उड़ान सेवाओं का दायरा और बढ़ेगा।
इस मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने भी कहा कि इस तरह की कनेक्टिविटी राज्य की विकास गति को और तेज करेगी। इससे प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और पर्यटन कारोबार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। देहरादून से बेंगलुरु की यह सेवा यात्रियों के लिए हर दृष्टि से सुविधाजनक मानी जा रही है। नागरिकों का कहना है कि इस कनेक्टिविटी से राज्य का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।
