
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के कई विधायकों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक सहदेव पुंडीर, खजान दास, सुरेश चौहान, भरत चौधरी, संजय डोभाल, अनिल नौटियाल, प्रीतम पंवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विकासपरक मांगों और स्थानीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री धामी ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से विकास कार्य और अधिक प्रभावी होंगे।
बैठक में हाल ही में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं का मुद्दा भी प्रमुख रहा। मुख्यमंत्री धामी ने विधायकों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं भ्रमण करने और जरूरतमंद परिवारों तक समयबद्ध सहायता पहुंचाने में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी और राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
सीएम धामी ने साफ किया कि राज्य सरकार सड़कों का जाल बिछाने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने, पर्यटन को प्रोत्साहित करने और ऊर्जा व पेयजल जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का संतुलित और सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं और समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाएं और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायकों को भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव कदम उठाएगी और राज्य को प्रगति के नए आयामों तक पहुंचाएगी।