
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। जिला अस्पताल के ड्राइवर मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मुकेश ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पिंकी पिछले 11 साल से मुकेश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। उनके साथ एक आठ साल की बेटी भी है। मुकेश की पहली शादी पहले हो चुकी थी और उसकी दो बेटे हैं, जो अलग रहते हैं।
जानकारी के अनुसार, पिंकी ने 11 साल पहले अपने दो बच्चों और पहले पति को छोड़कर मुकेश के साथ रहने का फैसला किया था। शुरुआती सालों में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हाल के समय में किसी अन्य युवक से पिंकी के संबंध होने के शक ने विवाद को जन्म दिया। पिंकी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं और लगातार रील्स पोस्ट करती थीं। मुकेश को यह पसंद नहीं था और इसी वजह से उसे शक था कि पिंकी किसी अन्य पुरुष से भी संपर्क में हैं।
घटना वाली रात करीब एक बजे मुकेश ने पिंकी को फोन करके बाहर बुलाया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और संबंधों में खटास के चलते विवाद बढ़ गया। पिंकी और मुकेश के बीच पिछले कुछ समय से मतभेद चल रहे थे। मुकेश की नाराजगी सोशल मीडिया पर पिंकी की सक्रियता और दोस्तों से मेलजोल के कारण और बढ़ गई। इसी नाराजगी के चलते उसने पिंकी पर जानलेवा हमला कर दिया।
मुकेश जिला अस्पताल में एंबुलेंस और कई अधिकारियों की गाड़ियों को चलाता था। भभूतावाला बाग में पिंकी ने मकान लिया हुआ था, जबकि मुकेश ने उसके लिए वहीं एक ब्यूटी पार्लर भी खुलवाया था। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकेश को पिंकी की सोशल मीडिया गतिविधियों और अन्य पुरुषों से संपर्क अखरता था।
हत्या की यह घटना स्थानीय लोगों और प्रशासन के लिए एक चेतावनी भी है कि व्यक्तिगत संबंधों और सोशल मीडिया के कारण उत्पन्न तनाव कभी-कभी बेहद गंभीर परिणामों तक पहुंच सकते हैं। पुलिस ने आरोपी मुकेश को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह घटना न केवल पिंकी और उसके परिवार के लिए दुखद है, बल्कि पूरे इलाके में डर और आक्रोश का माहौल भी पैदा कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर जांच में लिया है।