
उत्तराखंड में बिना फार्मासिस्ट के संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ ने जिला इकाई देहरादून में आंदोलन तेज कर दिया है। बुधवार को संघ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू आर्य और जिलाध्यक्ष इंदू भंडारी के नेतृत्व में ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी को ज्ञापन सौंपा और विभाग की लापरवाही पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
संघ का आरोप है कि प्रदेशभर में बड़ी संख्या में फर्जी मेडिकल स्टोर और बिना फार्मासिस्ट के संचालित मेडिकल स्टोर खुलेआम चल रहे हैं। इनमें से कई स्टोर किराए के लाइसेंस पर झोलाछाप और अयोग्य व्यक्तियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे मामलों में मरीजों के स्वास्थ्य और जीवन को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि दवाइयों का गलत वितरण सीधे-सीधे जनता की जिंदगी से खिलवाड़ है।
संघ ने सवाल उठाया कि हाल ही में विभाग द्वारा की गई छापेमारी में बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस और बिना फार्मासिस्ट के पाए गए, लेकिन ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 और फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत उनके खिलाफ मुकदमे क्यों दर्ज नहीं किए गए। पदाधिकारियों का कहना है कि जिन मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री पर रोक लगाई गई थी, वे अगले ही दिन फिर से खुल गए। इससे साफ है कि विभाग की कार्रवाई केवल खानापूर्ति है और इसमें मिलीभगत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
संघ ने मांग की है कि बिना फार्मासिस्ट संचालित मेडिकल स्टोर्स पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन फार्मासिस्टों पर भी कार्रवाई हो, जो किराए पर अपना लाइसेंस देकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। संघ ने स्पष्ट किया कि ऐसे फार्मासिस्टों का पंजीकरण उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल से तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
पदाधिकारियों ने कहा कि कानून स्पष्ट रूप से कहता है कि बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के कोई भी मेडिकल स्टोर संचालित नहीं हो सकता। फार्मेसी एक्ट 1948 के नियम 42 के अनुसार बिना फार्मासिस्ट के दवा का वितरण करना दंडनीय अपराध है, जिसमें कारावास और जुर्माने दोनों का प्रावधान है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी सख्त कार्रवाई करने से बचते हैं।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रियंका पैन्याली, जिला महामंत्री आशीष पुरोहित, जिला सचिव पूजा कोटनाला, जिला कोषाध्यक्ष नीलम धीमान, जिला संयोजक वंदना भंडारी, पार्वती खरोला, आशीष कुमार और मधु भरतवाण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।