
देहरादून जिले में रविवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली–यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह तेज रफ्तार, अंधेरा और बारिश बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20 वर्ष), आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20 वर्ष) और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हरबर्टपुर स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान वेदांश और धोनी ने दम तोड़ दिया, जबकि रमनदीप को धूलकोट स्थित निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विकासनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कुल पांच युवक घायल अवस्था में मिले। इनमें से दो अन्य युवकों— आसन पुल निवासी विवेक कश्यप और शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़ निवासी अंकित को गंभीर हालत में धूलकोट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय हाईवे पर तेज बारिश हो रही थी और सड़क पर अंधेरा था। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार और फिसलन भरी सड़क के कारण दोनों बाइकों की भिड़ंत हुई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली–यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिससे बरसात के समय दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है। उन्होंने मांग की है कि हाईवे पर प्रकाश व्यवस्था सुधारी जाए और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
यह हादसा न केवल मृतक परिवारों के लिए गहरा आघात है, बल्कि युवाओं की तेज रफ्तार बाइकिंग और लापरवाही पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि युवा वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और विशेषकर बारिश व अंधेरे में सावधानी बरतें।