
डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून में शनिवार, 30 अगस्त 2025 को “समिधा – एक अंतर-विद्यालयी विज्ञान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का मुख्य विषय था “UNVEIL THE POWER WITHIN – A Battery’s Tale”, जिसके माध्यम से छात्रों ने बैटरी के इतिहास, वर्तमान उपयोग और भविष्य की संभावनाओं को रोचक और रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) के सलाहकार डॉ. के.डी. पुरोहित ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। निर्णायक मंडल में डीआरडीओ, यूजरक (USERC), ग्लोबल यूनिवर्सिटी और आईआईपी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और ईश्वर वंदना के साथ हुई। इसके बाद दस विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मॉडल मेकिंग, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन और नाट्य प्रस्तुति जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक समझ और रचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया।
अपने संबोधन में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, “आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की समिधा बनकर निरंतर प्रयास करना होगा। जिस प्रकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान से देश को आज़ादी दिलाई, उसी प्रकार आपको विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना है। बैटरियाँ आज आधुनिक जीवन की धुरी बन चुकी हैं, लेकिन इनके निस्तारण और पर्यावरणीय प्रभाव पर गंभीरता से विचार करना भी ज़रूरी है।”
उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “समिधा” जैसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी सहायक होंगे।
प्रतियोगिता के परिणामों में आर्मी पब्लिक स्कूल, क्लेमेनटाउन ने प्रथम स्थान हासिल किया। यूनिवर्सल अकैडमी, देहरादून ने दूसरा और दून ग्लोबल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार को विशेष बधाई दी गई। सांसद रावत ने विशेष रूप से कार्यक्रम प्रभारी रोहित शर्मा और प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता और मेहनत से यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी बन पाया।