
कोटद्वार। सतपुली क्षेत्र के मल्ली गांव में देर रात एक गंभीर घटना हुई, जब गुलदार ने टैंट फाड़कर सो रहे सात साल के मासूम पर हमला कर दिया। घटना रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। हमले में बच्चे के हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चा सूरज सिंह, सात वर्ष, पुत्र तिलक सिंह, निवासी नेपाल है। रात के समय टैंट में सोते हुए बच्चा अचानक गुलदार के हमले का शिकार हो गया। आसपास के लोग चिल्लाने और आवाज सुनकर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना ने इलाके में खलबली मचा दी और लोगों में डर और चिंता का माहौल बना दिया।
वन विभाग ने घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्र में पिंजरे लगाए जा रहे हैं और ट्रैप कैमरे स्थापित किए गए हैं ताकि गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। साथ ही वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
स्थानीय निवासी बता रहे हैं कि हाल के महीनों में सतपुली और आसपास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले बढ़ गए हैं। वन विभाग का कहना है कि जंगल और इंसानी बस्तियों के बीच बढ़ते टकराव के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। विभाग ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि बच्चों को रात में टैंट या खुले क्षेत्रों में अकेला न सोने दें और घर के आसपास अलार्म या शोरगुल करने वाली व्यवस्था रखें।
वन अधिकारियों का कहना है कि गुलदार को पकड़ने या सुरक्षित जंगल में लौटाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त और निगरानी तेज कर दी गई है। सतपुली में हुई इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय लोगों को जंगली जानवरों के प्रति सचेत किया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की मांग की है।