
चमोली जिले के थराली में बादल फटने से मची तबाही के बीच राहत और बचाव कार्य तेज हो गए हैं। इस आपदा में 90 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना के बाद से इलाके में हालात गंभीर बने हुए हैं। वहीं, रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।
सीएम धामी हेलीपैड पर उतरते ही प्रशासनिक अधिकारियों से फीडबैक लिया और फिर राहत शिविर का दौरा किया। कुलसारी में उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा कि प्रभावितों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और पुनर्वास के सभी इंतजाम सुनिश्चित होंगे।
निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
हालांकि, सीएम के दौरे के दौरान आपदा प्रभावितों की नाराजगी भी सामने आई। जानकारी के मुताबिक, महिलाओं ने सीएम धामी की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध जताया। उनका आरोप है कि प्रशासन की ओर से अब तक राहत सामग्री सही ढंग से नहीं पहुंचाई गई है और कई परिवार बेसहारा हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क संपर्क टूटने और संचार व्यवस्था प्रभावित होने से मदद समय पर नहीं मिल पा रही है।
इस दौरान सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर भी संदेश जारी कर कहा कि आपदा से प्रभावित हर परिवार को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया कि “आपदा से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की समस्याओं का त्वरित समाधान, आवश्यक सहयोग एवं पुनर्वास की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।”