
पहाड़ों पर फिर आफत बरसी है। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को कुछ ही दिन हुए थे कि अब चमोली जिले के थराली तहसील में देर रात बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। भारी बारिश से आए मलबे ने तहसील परिसर समेत कई मकानों को चपेट में ले लिया। चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि आपदा में अब तक एक युवती का शव बरामद हुआ है, जबकि 11 लोग घायल हैं और एक व्यक्ति लापता है। गांव में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो चुकी है।
एसडीएम आवास समेत कई मकान क्षतिग्रस्त
बादल फटने से एसडीएम आवास सहित कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मलबे ने दुकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।
प्रभावितों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया
थराली में आई आपदा के बाद प्रशासन प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटा है। कुलसारी पॉलिटेक्निक, तहसील परिसर और अन्य सरकारी भवनों में अस्थायी व्यवस्था की गई है। प्रभावित लोगों को भोजन और आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
राहत और बचाव कार्य में कई एजेंसियां लगीं
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही हैं। आईटीबीपी जवानों ने मलबे में दबे पेड़ों को काटने का काम शुरू कर दिया है।
सीएम धामी की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पर गहरा दुःख जताया और कहा कि जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। सीएम ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
प्रशासन का अलर्ट
लगातार बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा अभी भी बरकरार है। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में न रुकें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं।