
नैनीताल जिले के बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के मामले में निर्वाचन आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेज दी गई है।
मामला 14 अगस्त का है, जब ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गांव में दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ने पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस घटना से चुनावी माहौल में तनाव फैल गया था और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी।
रिपोर्ट में पाया गया कि बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहे। वहीं, क्षेत्राधिकारी स्तर पर भी अपेक्षित गंभीरता और नियंत्रण नहीं दिखाया गया। इसी आधार पर आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया और सीओ भवाली पर विभागीय जांच की सिफारिश की।
निर्वाचन आयोग ने साफ कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इसमें किसी भी तरह की हिंसा या डर का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई जरूरी थी। वहीं, शासन स्तर पर भी इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।सरकार और निर्वाचन आयोग दोनों ने ही दोहराया है कि राज्य में पंचायत चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांति पूर्वक कराए जाएंगे। इस घटना के बाद प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है।