
देहरादून में एमडीडीए कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है, जब लखनऊ के मोहनगंज निवासी बउआ का बेटा कृष्ण अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी के खाली प्लॉट में खेल रहा था। बताया जा रहा है कि इस प्लॉट में पहले नर्सरी का काम होता था, जिसके कारण यहां जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए थे। हाल की बारिश से इन गड्ढों में पानी भर गया था। खेलते-खेलते कृष्ण गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी जान चली गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन गुस्से में आ गए। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को एमडीडीए कॉलोनी के बाहर रखकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि खाली प्लॉट में सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए और पानी भरे गड्ढों की जानकारी होने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पहले भी बच्चे यहां खेलते देखे गए थे, लेकिन खतरे को नजरअंदाज कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मृतक का पिता फेरी लगाने का काम करता है और परिवार बेहद साधारण स्थिति में रहता है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में ऐसे खुले और पानी से भरे गड्ढे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के खाली प्लॉटों और गहरे गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए और उनके चारों ओर सुरक्षा दीवार या बैरिकेडिंग लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो। यह हादसा न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को झकझोर गया है। लोग इसे प्रशासन की गंभीर लापरवाही मान रहे हैं और ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।