
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। कुल मतदान 68% रहा, जिसमें पुरुषों की भागीदारी 63% और महिलाओं की 73% रही। महिलाओं का ये उत्साह चुनाव अधिकारियों के लिए भी हौसला बढ़ाने वाला है।
अब राज्य निर्वाचन आयोग की नज़र दूसरे चरण के मतदान पर है, जो 28 जुलाई को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। इस चरण में राज्य के 10 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान होगा। प्रचार का शोर शनिवार शाम 5 बजे थम जाएगा, इसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर संपर्क कर सकेंगे।
दूसरे चरण में कुल 14,751 प्रत्याशी
ग्राम पंचायत सदस्य: 1988
ग्राम प्रधान: 7833
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 4214
जिला पंचायत सदस्य: 871
इस चरण में अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिले शामिल हैं। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में पहले ही मतदान हो चुका है। पोलिंग पार्टियों की रवाना करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। निर्वाचन आयोग तैयारियों में पूरी तरह जुटा है और उम्मीद है कि इस चरण में मतदान का प्रतिशत और भी बेहतर रहेगा।