
देहरादून: उत्तराखंड में निवेश महोत्सव के दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फेसबुक पोस्ट के ज़रिए खुलकर तारीफ की है। अमित शाह ने कहा कि पहाड़ जैसे राज्य में एक लाख करोड़ का निवेश लाना बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए मुख्यमंत्री धामी बधाई के पात्र हैं।
शनिवार को रुद्रपुर में हुए इस कार्यक्रम में शाह खुद शामिल हुए थे। वहां भी उन्होंने धामी के काम की सराहना की थी, लेकिन सोमवार को सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है।
शाह ने लिखा कि “पर्वतीय राज्यों में निवेश लाना आसान नहीं होता, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने यह कर दिखाया।” उन्होंने सीएम धामी को मेहनती और भरोसेमंद नेता बताया।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह पोस्ट केवल तारीफ नहीं, बल्कि दिल्ली तक धामी की पकड़ को दर्शाता है। अब तक धामी को पीएम मोदी का करीबी माना जाता था, लेकिन अब अमित शाह का खुला समर्थन उनकी सियासी ताकत को और मजबूत करता दिख रहा है। पार्टी के अंदर यह पोस्ट एक साफ संदेश है कि धामी को केंद्र का भरोसा हासिल है और वे अब राष्ट्रीय राजनीति में भी मजबूत चेहरा बनकर उभर रहे हैं।