
गढ़वाल राइफल्स में तैनात एक युवा सैनिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 26 वर्षीय जवान लोकेंद्र प्रताप की हाल ही में शादी हुई थी। मात्र एक महीने पहले ही दूल्हा बने इस सैनिक की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डुबो दिया है।
लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, ग्राम कटाखोली (पोस्ट नवाखाल), श्रीनगर पौड़ी निवासी थे। आठ साल पहले सेना में भर्ती हुए लोकेंद्र फिलहाल गढ़वाल राइफल्स की एक यूनिट में तैनात थे। बताया जा रहा है कि वे हाल ही में गब्बर सिंह कैंप, कौड़िया में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे थे। वहीं उनकी मौत की खबर सामने आई।
घटनाक्रम के अनुसार, लोकेंद्र ने रात करीब 11:30 बजे परिजनों से मोबाइल पर बातचीत की थी। सबकुछ सामान्य था और किसी भी तरह की कोई शारीरिक परेशानी का जिक्र नहीं किया गया था। लेकिन सुबह जब उनके साथी उन्हें जगाने पहुंचे तो वे अचेत अवस्था में पाए गए। तत्काल उन्हें सेना के मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। यह खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में अभी शादी की खुशियों की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार, जो नए रिश्तों और भविष्य की योजनाओं में व्यस्त था, अब सदमे में है।
8 जून को लोकेंद्र की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। नई दुल्हन के हाथों की मेंहदी अभी पूरी तरह फीकी भी नहीं हुई थी कि विधवा का साया सिर पर आ गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सेना के अधिकारी और जवानों की टीम ने लोकेंद्र के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।