
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पौड़ी जिले में सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
भारी बारिश के कारण राज्यभर में 47 सड़कें बंद हो गई थीं, जिनमें से 20 को खोल दिया गया है। अब भी 27 सड़कें बंद हैं, जिनमें 24 ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। चमोली और पिथौरागढ़ में छह-छह, उत्तरकाशी में चार, देहरादून में चार, रुद्रप्रयाग में चार, बागेश्वर में दो और टिहरी में एक ग्रामीण सड़क बंद है। इन सड़कों को खोलने के लिए संबंधित विभाग तेजी से काम कर रहे हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर सड़कें मलबा और भूस्खलन के कारण बंद हुई हैं। वहीं, अगले कुछ दिनों तक राज्य में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जो 26 जुलाई तक बनी रह सकती है।
प्रशासन की ओर से लोगों को अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम संबंधी निर्देशों का पालन करें। ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाई जा सके।