
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में हिंदी फ़िल्म ‘5 सितम्बर’ का पोस्टर जारी किया। पूरी तरह उत्तराखंड की लोकेशनों पर फिल्माई गई इस फ़िल्म को राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, नैसर्गिक सौंदर्य और उभरती स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
पोस्टर विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब फिल्मकारों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई फिल्म नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को हर संभव सुविधा और सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर और पहचान दोनों मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसी फिल्में न केवल राज्य के युवाओं की प्रतिभा को सामने लाती हैं, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती देती हैं। मुझे उम्मीद है कि ‘5 सितम्बर’ दर्शकों को जरूर पसंद आएगी और भावनात्मक रूप से जोड़ेगी।”
इस मौके पर फ़िल्म के निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रमुख कलाकार संजय मिश्रा, ब्रिजेन्द्र काला, ऋषभ खन्ना, भुवन खन्ना और दीपराज राणा भी उपस्थित रहे।