
देहरादून एयरपोर्ट को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों ने आगामी विंटर शेड्यूल में राजधानी उत्तराखंड को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की तैयारी कर ली है। खास बात यह है कि इस बार देहरादून एयरपोर्ट पहली बार एशिया के सबसे बड़े माने जा रहे नोएडा स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून से तीन शहरों — बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई — के लिए 180 सीटर विमानों से उड़ानें संचालित करेगी। ये उड़ानें अक्टूबर के अंत से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल के तहत शुरू की जाएंगी। हालांकि अभी इन प्रस्तावित उड़ानों को डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। मंजूरी मिलते ही टिकटों की बिक्री और स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
वहीं, इंडिगो कंपनी भी विंटर सीजन में पहली बार जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी उड़ान शुरू करेगी, जिससे देहरादून और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच हवाई संपर्क बेहतर होगा। इससे न केवल क्षेत्रीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि देहरादून आने वाले पर्यटकों और व्यापारियों के लिए भी विकल्प बढ़ जाएंगे।
जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट दोनों ही देश के नवीनतम और अत्याधुनिक एयरपोर्ट हैं। इनसे 29 और 30 सितंबर से क्रमश: उड़ानें शुरू होनी प्रस्तावित हैं। प्रारंभ में यहां से घरेलू उड़ानें संचालित होंगी, बाद में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की जाएंगी। ऐसे में देहरादून एयरपोर्ट का इन एयरपोर्ट से जुड़ना न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरे उत्तर भारत के यात्रियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर की 12 से अधिक उड़ानें संचालित हो रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के जुड़ने से यह संख्या और बढ़ेगी। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एएआई को आवेदन भेजा गया है और मंजूरी के बाद उड़ानें शुरू हो जाएंगी।