
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के विजेताओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उत्तराखंड के लिए इस बार स्वच्छता रैंकिंग मिश्रित परिणाम लेकर आई। देहरादून नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर 62वां स्थान मिला है। हालाँकि, यह बीते वर्षों की तुलना में सुधार नहीं माना जा रहा। वहीं, हरबर्टपुर नगर पालिका की रैंकिंग भी चिंता का विषय रही, जो खुले में शौच मुक्त भी नहीं हो पाई और कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग से वंचित रही।
हरिद्वार को 363वीं, अल्मोड़ा को 907वीं, हल्द्वानी को 291वीं, कोटद्वार को 232वीं और पिथौरागढ़ को 177वीं रैंक मिली। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश के कई शहरों को अब भी स्वच्छता के क्षेत्र में लंबा सफर तय करना है।
इस बीच, लालकुआं के लिए यह आयोजन गौरव का क्षण लेकर आया। लालकुआं को स्वच्छता श्रेणी में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। स्थानीय निकायों और नागरिकों के सहयोग से यहां चलाए गए स्वच्छता अभियानों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।
सरकार का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण का मकसद केवल रैंकिंग नहीं, बल्कि जनता को जागरूक कर स्वच्छता की ओर प्रेरित करना है। आने वाले समय में उत्तराखंड के शहरों को अधिक बेहतर बनाने के लिए राज्य और स्थानीय निकायों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।