
उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपरा और प्रकृति संरक्षण की भावना को समर्पित हरेला पर्व के उपलक्ष्य में नेशनल मेडिकोस ऑर्गनाइजेशन (NMO) की श्रीनगर गढ़वाल इकाई ने दो अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कर हरियाली और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। यह आयोजन वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
पहला कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ, जहां कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। वृक्षारोपण में डॉ. कैलाश गैरोला, डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. अनिल, डॉ. सुनील, और डॉ. अमन भारद्वाज के साथ विद्यार्थियों यश, अदनान, ओम, जतिन, दीपांशु, कनिष्का, सिमरन, प्रभलीन, मोहित, विवेक, अनुष्री और नैन्सी ने हिस्सा लिया।
दूसरा आयोजन के.बी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, चौरास, टिहरी गढ़वाल में हुआ। इस अवसर पर आरएसएस पौड़ी जिला संघचालक श्री देवानंद बहुगुणा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. अमन भारद्वाज, अदनान, दीपांशु, कनिष्का और मोहित भी वृक्षारोपण में सम्मिलित हुए।
विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र सिंह बर्थवाल ने किया। कार्यक्रम में श्री भास्कर भट्ट, श्री प्रदीप भट्ट, तथा समस्त स्कूल स्टाफ – सुमन भट्ट, मीनू, बिंदु, पूजा, रेखा, अंजना, गीता, वंदना, दीक्षा, हेमा और मधु सहित – ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में पेड़ लगाए और पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई।
कार्यक्रमों का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी ने एकमत से प्रकृति संरक्षण को अपनी सामूहिक जिम्मेदारी माना और आने वाली पीढ़ियों को हरे-भरे भविष्य का संदेश दिया। हरेला पर्व के इस आयोजन ने केवल वृक्षारोपण तक सीमित न रहकर एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले लिया, जिसमें चिकित्सा, शिक्षा और समाज ने एक साथ मिलकर सहभागिता निभाई।