
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। यह हादसा मंगलवार शाम करीब पांच बजे मुवानी कस्बे से बोकटा गांव की ओर जा रही एक मैक्स जीप के अनियंत्रित होकर लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ। वाहन में क्षमता से अधिक 14 लोग सवार थे और प्रारंभिक जांच में स्टेयरिंग लॉक होने को हादसे का कारण बताया गया है।
दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए आपात बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। डीएम ने सभी विभागों को भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटनास्थल पर सुरक्षा संकेतक और साइनबोर्ड लगाने के आदेश भी दिए गए। डीएम ने एआरटीओ को जिले में संचालित सभी यात्री वाहनों की जांच करने और यातायात नियमों के पालन की सख्ती से निगरानी के निर्देश दिए।
इस हादसे से पहले भी पिथौरागढ़ में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बीते एक वर्ष में जिले में सड़क हादसों में 19 लोगों की जान जा चुकी है। कभी खराब सड़कें तो कभी ओवरलोडिंग या लापरवाही इन हादसों की वजह बनी है। प्रशासन हर बार कार्रवाई की बात करता है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं।
फिलहाल, मुवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल ने अस्पताल पहुंचकर इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।