
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के नैल गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली बच्चों की जान चली गई। दोपहर करीब ढाई बजे राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार से छुट्टी के बाद छात्र पैदल घर लौट रहे थे, तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश व तूफान शुरू हो गया। गांव से लगभग 200 मीटर पहले, तेज हवाओं के कारण एक भारी-भरकम चीड़ का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया और दो छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में कक्षा 10 का छात्र आरव बिष्ट (16 वर्ष), निवासी नैल पिलखी गांव, और कक्षा 9 की छात्रा मानसी (14 वर्ष), निवासी नैल गांव की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्र-छात्राएं स्कूल से पैदल लौट रहे थे। उनके साथ चल रहे अन्य छात्रों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और तत्काल परिजनों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पेड़ हटाकर बच्चों के शव निकालने का प्रयास किया। बाद में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। शवों की हालत इतनी खराब थी कि ग्रामीणों की मांग पर पोस्टमार्टम मौके पर ही कराया गया।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। आरव के पिता देहरादून के एक होटल में कार्यरत हैं जबकि मानसी के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं। दोनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
इस हृदयविदारक घटना से नैल गांव में मातम छा गया है। घरों में चीख-पुकार मची है और परिजन गहरे सदमे में हैं। प्रशासन ने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से रास्तों के किनारे पेड़ों की नियमित जांच और कटान की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाएं रोकी जा सकें।