
देहरादून में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में अचानक पानी बढ़ने से लेन नंबर-7 निवासी अनिल बह गए। रात करीब आठ बजे हुई इस घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और अनिल का शव डेढ़ किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर, कालसी में इछाड़ी डैम से लालढांग मार्ग पर भूस्खलन के चलते करीब 45 वाहन फंस गए। रात में पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत अभियान चलाकर रास्ता खुलवाया और वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना किया। उधर, रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ है, जिसे खोलने का कार्य जारी है।
बारिश के चलते देहरादून शहर के प्रिंस चौक, मोहकमपुर समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे बसे लोगों को पुलिस द्वारा रात में अलर्ट किया गया।
मसूरी में भी तेज बारिश के दौरान टिहरी बस स्टैंड के पास एक बड़ा बांज का पेड़ गिरने से एक कार और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस, फायर और वन विभाग की टीम ने पेड़ काटकर मार्ग बहाल किया। वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने बताया कि बारिश के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं जिससे वह गिर गया। मौसम विभाग ने पहले ही देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है।