
देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए हैं। राजधानी के कोरोनेशन और दून अस्पताल में मरीज़ों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून जिला अस्पताल का दौरा किया और बीमार हुए मरीजों का हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है। कई लोग इससे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस घटना के कारणों की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
वहीं, पुलिस ने बताया कि विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों और गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया था। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानों और गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त कर लिया है। पुलिस और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।