
एक सप्ताह बाद उच्च हिमालय में मौसम साफ हाेने पर अब ग्लेशियर टूटने लगे हैं, तेजी से पिघल रही बर्फ सड़कों पर जमा हो रही है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है, व्यास वैली में चम्पू नाले के पास ग्लेशियर टूटने से तवाघाट-लिपूलेख सड़क बंद हो गई है।
वहीं दारमा वैली में छत पर जमा बर्फ के भार से एक मकान ध्वस्त हो गया है, ग्लेशियरों के टूटने की आशंका को देखते हुए तहसील प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व मध्य से उच्च हिमालय में भारी हिमपात हुआ था, गांवों में चार से पांच फुट तक बर्फ जमा हो गई थी।
सीपू और चम्पू टूटा ग्लेशियर
बुधवार को मौसम साफ होने के बाद अब बर्फ पिघलने लगी है, बुधवार को तवाघाट- लिपूलेख मार्ग के निकट सीपू और चम्पू ग्लेशियर टूटने से भारी बर्फ चम्पू नाले के पास जमा हो गई है, जिससे आदि कैलास को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो गई है, सीमा सड़क मार्ग में जमा बर्फ हटाने में जुटा है, इसमें दो से तीन दिन का समय लगने की उम्मीद है।