चमोली के माणा के पास हुए भीषण हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस संकटपूर्ण स्थिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों और सैलानियों से अपील की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल न करें। उन्होंने कहा कि अत्यधिक बर्फबारी और हिमस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए, औली, हर्षिल और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित रिसॉर्ट्स में रह रहे सैलानियों को सुरक्षा के दृष्टिगत जल्द ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा।
सीएम धामी ने सैलानियों से अपील की कि वे अगले तीन दिन तक इन क्षेत्रों में यात्रा न करें, ताकि किसी प्रकार के आपातकालीन स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को यह जानकारी मिली कि भारी बर्फबारी के कारण अलकनंदा नदी कुछ हिस्सों में जम सी गई है। इस स्थिति को लेकर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस नदी का रेकी कर जांच करें कि कहीं इससे कोई खतरा तो नहीं है।
मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ संस्थानों से इस विषय पर जरूरी कार्रवाई करने और यदि किसी खतरे की स्थिति का सामना हो तो त्वरित सुरक्षात्मक कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों को एरियर सर्वे, मैनुअल सर्वे और सेटेलाइट सर्वे के माध्यम से स्थिति की रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।