उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में आज 130 नई बसें शामिल हो गई हैं। देहरादून आईएसबीटी पर सीएम धामी ने बसों का लोकार्पण किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई बसों के चलने से अब पहाड़ों के दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी। राज्य तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही 4 स्थानों पर नई बस स्टैंड बन रहे हैं, और जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसों का राज्य में संचालन किया जाएगा।
नई बसों का संचालन ज्यादातर पहाड़ी मार्गों पर किया जाएगा, पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि मसूरी-देहरादून और नैनीताल हल्द्वानी रूट पर पर्यटकों और लोगों की आवाजाही का दबाव काफी ज्यादा रहता है। इसीलिए ज्यादातर नई बसों को पर्वतीय रूटों पर चलाने का प्लान है.
विदेशों में बसे राज्य के लोग आज गर्व महसूस कर रहे हैं। 33 प्रतिशत राज्य कर बढ़ा है। 14 स्थानों पर नई बस स्टैंड बन रहे हैं। जल्द इलेक्ट्रॉनिक बसों का राज्य में संचालन किया जाएगा। निगम के सभी कार्मिकों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल यात्रा में जरूर करें।