उत्तराखंड के अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी सामने आई है, सरकार ने फ्री सिलेंडर योजना को अगले तीन सालों तक के लिए बढ़ा दिया है, कैबिनेट ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन फ्री रसोई गैस सिलिंडर की सुविधा वर्ष 2027 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
इस फैसले से राज्य के 1.84 लाख अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सीधा लाभ होगा, भाजपा सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्धन महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस सिलिंडर देने का वायदा किया था, अब इस मामले पर बुधवार को पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट ने मंजूरी देते हुए अगले तीन सालों के लिए बढ़ा दिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद वर्ष 2022-23 में इसे लागू किया गया, यह योजना मार्च में समाप्त हो गई थी, हाल ही में सरकार ने इस योजना को 2027 तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था।
नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गई है, इस फैसले से राज्य के एक लाख 84 हजार लोगों को फायदा मिलेगा।
मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को लेकर बड़ा निर्णय
प्रदेश सरकार ने मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को लेकर बड़ा निर्णय लिया है, प्रदेश की धामी सरकार के
मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को अगले तीन साल के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, इस प्रस्ताव को उत्तराखंड कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
अब अगले तीन सालों तक अंत्योदय कार्ड धारकों को इस योजना के तहत साल में तीन फ्री रसोई गैस सिलेंडर मिलते रहेंगे, धामी सरकार ने इसे साल 2027 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की इस योजना से प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा होगा और उन्हें साल में तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे, इससे उनको रसोई में खाना बनाने में आसानी होगी।