उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों तक लगातार बारिश के बाद मानसून धीमा हो गया है। इसके चलते सुबह-शाम के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, दिन में चटक धूप खिलने की वजह से गर्मी परेशान कर रही है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव के चलते सुबह-शाम और दिन के तापमान में यह अंतर देखने को मिल रहा है। हालांकि, आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितंबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। 25 सितंबर को पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है। आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से दिन के तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी।
हालांकि, यह कमी सिर्फ बारिश होने वाले दिनों में ही देखी जाएगी। अन्य शुष्क दिनों में मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
प्रदेश में नहीं खुले मलबे से बंद 105 मोटर मार्ग
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से जगह-जगह 105 मोटर मार्ग अब भी बंद हैं। इसमें सबसे अधिक 21 मोटर मार्ग चंपावत जिले के हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बागेश्वर जिले में चार, देहरादून में तीन, रुद्रप्रयाग में 11, उत्तरकाशी में चार, नैनीताल में सात, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा में तीन, पिथौरागढ़ में 14, चमोली में 18 और टिहरी जिले में आठ मार्ग बंद हैं। केंद्र के मुताबिक बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।