उत्तराखंड में मूल निवास और भू-कानून व गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर आज भू-कानून समन्वय समिति ने महारैली का आयोजन किया। इस दाैरान रामलीला मैदान में हजरों की संख्या में लोग प्रदर्शन में जुटे। लोगों ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि प्रदेश में नौकरी, रोजगार, जल, जंगल, जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा हो गया हैं। प्रदेश में बाहरी लोगों की संख्या 40 लाख से अधिक हो चुकी है। प्रदेश में मूल निवास 1950 को लागू करने और भू कानून बनाने की मांग को लेकर अब आंदोलन की तैयारी है।
इससे पहले कल शाम को मशाल जुलुस निकाला गया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों सहित विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता व मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे। रामलीला मैदान गैरसैंण से डाकबंगला रोड होते हुए मुख्य बाजार तक मसाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान मूल निवास लागू करो, बोल पहाड़ी हल्ला बोल के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।