पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग होमटाउन होटल पार्थाडीप के पास मलबा आने से 26 घंटे से बाधित है, जिससे बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एनएच को बहाल करने के लिए लोकनिर्माण विभाग की टीम जुटी है।
बता दें कि नंदप्रयाग के समीप लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने से NH को खोलने में लोकनिर्माण विभाग की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मार्ग को बहाल करने के लिए NH द्वारा मशीनें भेजी जा रही हैं। मार्ग बाधित होने की वजह से वाहनों को कोठियालसैन-नंदप्रयाग मार्ग द्वारा भेजा जा रहा है। कोठियालसैन नंदप्रयाग मार्ग संकरा होने की वजह से लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। पागल नाला के बाद एक बड़ा भूस्खलन क्षेत्र यहां पर बना हुआ है। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस मौके पर मौजूद है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश से लेकर रुद्रप्रयाग तक कुल 44 सक्रिय लैंडस्लाइड जोन की डीपीआर तैयार की गई है। इनमें से दो से तीन भूस्खलन क्षेत्र एनएच विभाग के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं।