साथियों संग स्कूल से घर लौटने के बाद एक दुकानदार ने ये शर्मनाक हरकत की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग को लेकर मुखानी थाने पहुंच गए थे। आठ साल की छात्रा शनिवार दोपहर स्कूल से घर को लौट रही थी। खाने की चीज लेने के लिए सभी एक जनरल स्टोर में पहुंची। यहां इस घटना को अंजाम दिया।
मुखानी थाना क्षेत्र में एक आठ साल की मासूम संग छेड़खानी का मामला सामने आया है। साथियों संग स्कूल से घर लौटने के बाद एक दुकानदार ने ये शर्मनाक हरकत की है। आरोपित सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त है। घर के पास ही जनरल स्टोर की दुकान चलाता है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग को लेकर मुखानी थाने पहुंच गए थे। जिसके बाद रात में पुलिस ने दुकानदार के विरुद्ध पाक्सो व छेड़खानी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
दुकानदार ने पहले छात्रा के गाल खींचे
पुलिस के अनुसार बिठौरिया क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली आठ साल की छात्रा शनिवार दोपहर स्कूल से घर को लौट रही थी। उसके साथ और भी नाबालिग छात्राएं थी। इस दौरान खाने की चीज लेने के लिए सभी एक जनरल स्टोर में पहुंची। जहां दुकानदार ने पहले एक छात्रा के गाल खींचे। फिर छोड़ दिया। लेकिन थोड़ी देर में अंदर बुला फिर से छेड़खानी शुरू कर दी।