उत्तरकाशी : मानसून के दौरान आपदा का कारण बनने वाले गड्ढूगाड़ कुपड़ा नाले पर अब स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्यानाचट्टी क्षेत्र में 60 मीटर लंबे स्पान का वैली पुल बनाया जाएगा…जिससे बड़कोट तहसील के कुपड़ा, त्रिखली और कुंसाला गांवों को दोबारा सुरक्षित सड़क संपर्क मिल सकेगा।
पिछले वर्ष मानसून के दौरान बादल फटने से गड्ढूगाड़ कुपड़ा नाले में भारी मात्रा में पानी और मलबा आया था, जिससे स्यानाचट्टी-कुपड़ा मार्ग पर बना मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल के एंबेडमेंट के नीचे कटाव होने से आवाजाही कई महीनों तक बंद रही। नाले से आए मलबे के कारण यमुना नदी का प्रवाह भी कई बार बाधित हुआ था।

उस समय प्रशासन ने मलबे पर अस्थायी सड़क बनाकर यातायात शुरू कराया, लेकिन बरसात में यह मार्ग जोखिम भरा बना रहता है। आगामी मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने वैली ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोनिवि बड़कोट के अधिशासी अभियंता तरुण काम्बोज के अनुसार लगभग 98 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा और 15 से 20 दिनों में कार्य शुरू होने की संभावना है। पुल बनने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
