देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में गुरुवार रात से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 22 जनवरी की रात से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी की रात और 23 जनवरी को 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी। इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका है। 24 जनवरी को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विश्लेषकों का कहना है कि उत्तराखंड को 22 जनवरी की रात से तीव्र पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा। ये ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय हो जाएगा और निचले स्तर पर चक्रवाती हवाओं का निर्माण करेगा। साथ ही अरब सागर से नमी का प्रवाह 23 और 24 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंचेगा, जिससे भारी बारिश, बर्फबारी और तूफान का खतरा बढ़ जाएगा।
सबसे अधिक असर 23 जनवरी को चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में देखने को मिलेगा। मैदानी इलाकों में देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना है।

पहाड़ों में बर्फबारी का पूर्वानुमान
22 जनवरी: उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में कुछ जगहें; देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश/बर्फबारी। 23 जनवरी: पांच जिलों में भारी बर्फबारी, बाकी पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी। 24 जनवरी: पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी, 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी। राज्य सरकार को स्नो क्लीयरेंस मशीन तैनात करने और पहाड़ी जिलों में यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
