सितारगंज (उत्तराखंड): दुबई और अबूधाबी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े विवाद के चलते सितारगंज निवासी गुरदेव सिंह और उनके परिवार को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिलने का गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर कहा कि वह और उसका भाई जसबीर सिंह दुबई में ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े हैं। व्यवसाय में ट्रकों के लेन-देन को लेकर उनका विवाद अबूधाबी में अवतार सिंह नामक व्यक्ति से चल रहा है, जो मूल रूप से पंजाब का निवासी है।
गुरदेव सिंह का आरोप है कि अवतार सिंह ने अपने परिवार को छोड़कर पाकिस्तानी महिला से विवाह किया, जिससे पाकिस्तान से भी संपर्क स्थापित हो गए। इसी नेटवर्क के जरिए गुरदेव और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।
पीड़ित ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2:42 बजे उसके मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अवतार सिंह का करीबी बताया और मुकदमों को वापस लेने और धन निपटाने का दबाव बनाया। न मानने पर परिवार को जान से मारने, पेट्रोल पंप को नुकसान और ग्रेनेड हमला जैसी धमकियां दी गईं।
गुरदेव ने सभी धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंप दी है। उन्होंने पुलिस से खुद और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की।

कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कॉल डिटेल, मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच, रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं।
