श्रीनगर गढ़वाल: नगर क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नाम बदलकर एक युवती से संपर्क करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने खुद को हिंदू नाम बताकर युवती से बातचीत की और बाद में उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार आरोपित युवक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद का रहने वाला है और वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी अपने समर्थकों के साथ आरोपित युवक को कोतवाली लेकर पहुंचे और पुलिस से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भंडारी ने आरोप लगाया कि युवक मुस्लिम समुदाय का है और हाल ही में श्रीनगर क्षेत्र में रह रहा था। उन्होंने कहा कि युवक ने नाम बदलकर युवती से संपर्क किया और मानसिक रूप से उसे परेशान किया। इतना ही नहीं, युवती ने युवक की हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास भी किया। भंडारी ने बताया कि उनके पास युवक के खिलाफ सबूत भी मौजूद हैं।

उप निरीक्षक शशि भूषण ने बताया कि कुछ लोग शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे थे। युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
