दून–पांवटा साहिब हाईवे
देहरादून। देहरादून से पांवटा साहिब तक का सफर अब बेहद आसान और तेज होने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से बनाए जा रहे देहरादून–पांवटा साहिब नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इस हाईवे के चालू होने के बाद दोनों शहरों के बीच 44 किलोमीटर की दूरी महज 35 मिनट में तय की जा सकेगी।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस परियोजना को वर्ष 2022 में मंजूरी मिली थी और इसे दो चरणों में तैयार किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 1640 करोड़ रुपये है। हाईवे पर आधुनिक डिजाइन के साथ कई महत्वपूर्ण संरचनाएं बनाई गई हैं, जिससे यातायात सुरक्षित और सुगम होगा।

परियोजना के तहत यमुना नदी पर 1.17 किलोमीटर लंबा पुल तैयार किया गया है। हिमाचल प्रदेश की ओर इस पुल के एप्रोच रोड का काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा प्रेमनगर नगर के पास बनाए जा रहे अंडरपास का निर्माण पूरा होते ही हाईवे पूरी तरह से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
पहले चरण में पांवटा साहिब से मेदनीपुर तक लगभग 18.7 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया गया है, जिस पर करीब 523 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसी पैकेज में यमुना नदी पर बना पुल भी शामिल है। दूसरे चरण में मेदनीपुर से बल्लूपुर तक 26.1 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया गया है, जिसकी लागत लगभग 1093 करोड़ रुपये रही है।
यह नेशनल हाईवे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच आवागमन को नई गति देगा। इसके पूरा होने से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परियोजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, शेष कार्य जल्द पूरा कर हाईवे को पूरी तरह जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
