सी.पी. राधाकृष्णन
देहरादून। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज सुबह विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून पहुंचे, जहां उनका जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह पुख्ता किया।
उपराष्ट्रपति का आगमन देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जा रहा है। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के माध्यम से देहरादून रवाना होने पर प्रशासन ने मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की। साथ ही, सड़क मार्ग से आने-जाने वाले क्षेत्रों में यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए।
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात की और राज्य के विकास, शिक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी और नागरिक समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
दोपहर लगभग एक बजे उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से वापस एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट से देहरादून तक फ्लीट दौड़ाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदूवंशी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे मार्ग और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया।
उत्तराखंड में उपराष्ट्रपति का यह दौरा राज्य की गरिमा और पर्यटन, शिक्षा तथा सांस्कृतिक विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रशासन और पुलिस ने इस दौरे को सफल और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरे से राज्य में सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रशासनिक समन्वय की क्षमता का प्रदर्शन भी हुआ। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे उच्च स्तरीय दौरे न केवल राज्य की छवि को बढ़ाते हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में उत्साह और गर्व की भावना भी जगाते हैं।
