पौड़ी गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत विकासखंड नैनीडांडा की न्याय पंचायत उम्टा स्थित सामुदायिक भवन में व्यापक जनसुनवाई आयोजित की गई। कार्यक्रम में राज्यमंत्री और सरकार के प्रतिनिधि वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राजस्व, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, उद्यान, लोक निर्माण, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, आयुष, बाल विकास और ग्राम विकास से संबंधित समस्याएं रखीं। अधिकांश मामलों का मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों में समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में राजस्व, समाज कल्याण, पशुपालन, उद्यान, कृषि, लोक निर्माण, आयुष, विद्युत, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति और ग्राम विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने समस्या समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई।

राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट विजन है कि शासन-प्रशासन जनता के द्वार तक पहुँचे और किसी नागरिक को अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जनता के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने में मदद कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन गांव की ओर अभियान के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विभिन्न विभागों की सेवाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध करा रहा है, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो रही है और आम जनता को वास्तविक लाभ मिल रहा है।
ग्रामीणों ने मौके पर समस्याओं के समाधान पर संतोष व्यक्त किया और मुख्यमंत्री तथा सरकार के प्रति आभार जताया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों की अपेक्षा व्यक्त की।

