COVID-19: उत्तराखंड में कुल 3608 संक्रमित मरीज, 671 मामले एक्टिव

July 14, 2020 | samvaad365

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3608 हो गई है। वहीं कोरोना से जंग जितने वालों में 2856 लोग शामिल हैं। साथ ही कोरोना की वजह से अबतक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस समय 671 मामले एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अलग-अलग लैब से 1759 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, जिनमें 1688 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई और 71 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आपको बता दें कि यूएस नगर में 38 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 19 लोग ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं। वहीं तीन स्वास्थ्य कर्मी व दो गर्भवती भी कोरोना की चपेट में आए हैं। पॉजिटिव मामलों में कुछ लोग ऐसे हैं जो अन्य राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं। बहरहाल, प्रदेश में हर दिन कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जो चिंता का विषय है। लोगों को अनलॉक के दौर इस बात का खासा ध्यान रखना चाहिए कि वह मास्क लगाकर ही बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखें।

यह खबर भी पढ़ें-नरेंद्रनगर: मादक पदार्थों के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान, पुलिस ने बरामद की डेढ़ लाख की चरस

संवाद365/काजल

51869

You may also like