टोल कर्मियों पर मारपीट का आरोप… किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

September 8, 2019 | samvaad365

हापुड़: जनपद हापुड़ के कोतवाली  पिलखुवा  के छिजारसी टोल प्लाजा  पर उस समय अफरातफरी मच गई जब सैकड़ों किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर टोल फ्री करा दिया। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों पर आरोप लगाया कि टोलकर्मी किसानों के साथ अभद्रता व जबरन टोल मांगते है किसान यूनियन कार्यकर्ता ने बताया कि टोल पर तैनात बाउंसर किसानों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं वही टोल कर्मियों की दबंगई आए दिन चरम पर है सुबह भी टोल पर तैनात बाउंसरों ने एक बस चालक की दौड़ा दौड़ा कर पीटा था । वहीं मोके पर पहुंची पुलिस व भारतीय किसान यूनियन के बीच नोकझोक भी हुई । किसान यूनियन के कार्यकर्ता बैठे धरने पर  बैठ गए ।

आपको बता दें एनएच 9 पर पिलखुआ कोतवाली छेत्र के छिजारसी के पास जब से यह टोल टैक्स चालू हुआ है तब से आए दिन टोल कर्मियों की गुंडागर्दी व दबंगई देखने को मिलती रहती है आज का ताजा मामला सुबह का है जब एक बस टोल पर सर से गुजरी तो बस चालक व टोल कर्मियों के बीच टोल को लेकर कुछ कहासुनी हो गई टोल कर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए बस में जमकर तोड़फोड़ की और हाथों में डंडे लेकर बस के पीछे दौड़ने लगे बस चालक अपनी जान बचाने के लिए बस लेकर भागने लगा तभी कुछ दूर आगे जाकर एक बाइक बस की चपेट में आ गई हालांकि गनीमत यह रही की इसमे कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन टोल कर्मियों ने बस को घेर कर उस पर लाठी-डंडे व पत्थरों से तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी जिससे उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और यात्री इधर-उधर भागने लगे टोल कर्मियों की इस गुंडई का वीडियो बस में बैठे किसी यात्री ने बना लिया और इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है बस में तोड़फोड़ व बाइक चपेट में आने सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

यह खबर भी पढ़ें-20 लाख की शराब बरामद के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़ें-धूमधाम से मनाया दुबड़ी का त्यौहार…लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना 

संवाद365/आरिफ कसर

41284

You may also like