बाराबंकी जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा, जिला महिला अस्पताल में गंदगी ही गंदगी

July 16, 2020 | samvaad365

बाराबंकी: राजधानी लखनऊ के सबसे करीब बाराबंकी जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है बुधवार तक जिले में कोरोना के 662 मरीजों का आंकड़ा पहुँच चुका है जिनमें से 180 कोरोना के एक्टिव केस बताये जा रहे है जिन्हें जिले और गैर जनपदों के अलग अलग हॉस्पिटलों में भर्ती करवाया गया है वहीं बात अगर जिले में इन दिनों जिला महिला चिकित्सालय की करें तो यहां की स्थित बेहद चिंताजनक बनी हुई है, एक तरफ हॉस्पिटल में जगह जगह गंदगी नजर आती है तो दूसरी तरफ हॉस्पिटल में बिजली के उपकरण भी जानलेवा साबित हो रहे है ये तस्वीरे मरीज़ो के लिए बनाये गए रैन बसेरे की, जहां तीमारदारों के लिए बने टॉयलेट में ताला लटकता दिख रहा है तो दूसरी तरफ अंदर से लेकर बाहर तक सिर्फ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है

कहते है तस्वीरे झूठ नही बोलती करोडों के बने जिला महिला हॉस्पिटल में मरीजों के लिए लिफ्ट भी लगी है लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट के देखरेख अभाव के चलते लिफ्ट में भी गंदगी रहती है, ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज से  इलाज करवाने यहां जब गर्भवती महिलाएं पहुँचती है तो उन्हें हॉस्पिटल के गेट पर घण्टों इंतजार करना पड़ता है यहां पर उनके बैठने की  न कोई व्यवस्था है और न उन्हें समय समय पर इलाज देने की। ऐसी ही तस्वीरे हॉस्पिटल के अंदर की भी है जहां सिर्फ मरीज ही मरीज नजर आते है ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है साथ ही यहां तीमारदारों की भी अच्छी खासी संख्या देखने को मिल रही है जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल कर बिना मास्क के ऐसे ही अक्सर दिखते है, फिलहाल बदहाल हो चुके जिला महिला हॉस्पिटल की व्यस्था बदलने का दावा यहां की नई बनी सीएमएस डॉ संगीता श्रीवास्तव जरूर कर रही है हॉस्पिटल में एक लंबी चौड़ी डाक्टरों की लिस्ट लगी है लेकिन हॉस्पिटल के जिम्मेदार डाक्टरों की कमी का रोना रो रहे है।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: क्यारकुली गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम, एक लाख पौधों को रोपने का लिया संकल्प

संवाद365/अंकित यादव

51968

You may also like